बॉलीवुड

सनी देओल के बेटे ने वर्कआउट कर किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल के बेटे भी अब अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं, वह अपने चॉकलेटी क्यूट लुक को छोड़ अब मसल्स वाले डूड बन चुके हैं। उन्होंने अपनी इस ट्रांसफॉर्मेशन का सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलासा किया है। इस वीडियो में उनकी मेहनत और समपर्ण साफ नजर आ रहा है।

अभिनेता करण देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जो उनके फिटनेस रूटीन को कैप्चर करता है और उन्हें दुबले-पतले रूप में दिखाता है। साथ ही उन्होंने ने कैप्शन में लिखा, ‘हर अंत एक नई शुरूआत है। हर कल आज का सीक्वल है! आगे बढ़ते रहो, इसी तरह जीत होती है,’ हैशटैग रॉकी।
आपको बता दें कि करण देओल का निकनेम रॉकी है। करण के हालिया परिवर्तन को उनके इंस्टाग्राम कैप्शन के साथ देखते हुए, कोई भी आसानी से कह सकता है कि वह फिल्म के शीर्षक से प्रेरित हैं जो उनके नाम ‘रॉकी’ से मिलता जुलता है। फिजिकल बदलाव के अपने प्रयासों के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने जीवन में सबसे अच्छे शेप की ओर बढ़ रहा हूं। शुरुआत में मेरा टारगेट फिट और मांसपेशियों को बढ़ाना था, लेकिन अब यह मेरे जीवन के सभी पहलुओं को बदल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह सेल्फ डिसिप्लिन हो, नीडल प्वाइंट फोकल हो, मानसिक स्पष्टता या डाइट रिलेटेड आदतें हों, मैंने हर क्षेत्र में ग्रोथ देखी है। इसलिए मैं इस यात्रा की शुरुआत के साथ साल का अंत करने की उम्मीद कर रहा हूं।

आपको याद दिला दें कि करण ने ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म खुद सनी देओल ने निर्देशित की थी। इसके बाद करण ‘वेल्ले’ में अभय देओल के साथ नजर आए थे।