भारत में कोरोना को लेकर हर राज्य अलर्ट हो गया है. राज्यों ने कोरोना की टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग, मॉनिटरिंग और वैक्सिनेशन को बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा उन्होंने कोरोना के केसों पर निगरानी बढ़ाने को भी कहा है.
चीन में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. बेहिसाब लोग वहां पॉजिटिव हो रहे हैं. वहां के हालात को देखकर भारत में भी लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं. देश अलर्ट हो गया है. केंद्र से लेकर राज्यों तक, हर जगह कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने लगी है. एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की तो वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, ओडिशा में भी मीटिंग हुई.
राज्यों में कोरोना केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग तेज कर दी गई है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की जा रही है. कहीं मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है तो कहीं टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है. जानते हैं किस राज्य में क्या है तैयारी