शिक्षा

लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेण्डर

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने साल 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों के संबंध में सूचना जारी की गई है। परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।  उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर में अगले साल जनवरी से दिसंबर तक निर्धारित सभी परीक्षाएं शामिल हैं। यूकेपीएससी कंबाइंड अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 02 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूकेपीएससी कंबाइंड इंजीनियरिंग परीक्षा 2023 13 अगस्त को निर्धारित की गई है। परीक्षा कैलेंडर में पटवारी, लेखपाल, वन रक्षक, सहायक लेखाकार, जेल वार्डन, कनिष्ठ सहायक पदों आदि की तिथियां भी शामिल हैं।

कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है।  बता दें कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा 2023, सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023, आरओ, एआरओ परीक्षा 2023 एवं जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। जानकारी के मुताबिक लगभग 5,700 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

Image

Image

 

 

 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलेण्डर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को बाकायदा ध्यान में रखा गया है। जिससे परीक्षाओं की तिथियों का आपस में क्लैश न हो