करियर

भारी पड़ रही डिजिटल स्किल्स जानें कैसे कर सकते हैं हासिल

देश में 1995 से लेकर 2010 के बीच कम्प्यूटर लिटरेसी पर लोगों ने बहुत ध्यान दिया। यही दौर था जब हम कागज की फाइलों से निकलकर आंकड़ों को डिजिटल लाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस दशक में लाखों लोगों को नौकरियां मिली। कम्प्यूटर साक्षरता का ये दशक टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में अच्छा खासा योगदान दे गया। आज ये आलम है कि हम कम्प्यूटर को मोबाइल पर इस्तेमाल कर रहे हैं हरेक आदमी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने लगा है। इसी तरह ये दशक भी बदलाव का दशक है। जिसमें डिजिटल सेक्टर ने अपनी धमक जमानी शुरू कर दी है। आने वाले सालों में हर काम डिजिटली होने लगेगा। जिसके लिए तैयार होना बहुत जरूरी है। लेकिन मौजूदा समय में लाखों युवा 12वीं के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम जैसी डिग्री कोर्स में दाखिला ले रहे हैं। 3 वर्ष की इस डिग्री के बाद वह अपने लिए नौकरी की तलाश में निकलते हैं। कई महीने-साल भटकने के बाद भी वह एक बेहतर सैलरी वाली जॉब हासिल करने में सफल नहीं हो पाते। जबकि डिजिटल मार्केटिंग के 3 माह के कोर्स से ही आप डिग्री के बाद मिली नौकरी से ज्यादा सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। बल्कि हजारों युवाओं ने डिजिटल स्किल सीखकर लाखों के पैकेज की जॉब हासिल कर भी ली है। अगर आप भी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं तो सफलता के Master Digital Marketing Course के जरिए अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।

सामान्य डिग्री और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है विशेष 

डिग्री का नाम समय फीस नौकरी सैलरी 
B.A. 3 वर्ष 50 हजार सरकारी या प्राइवेट नौकरी तय नहीं
B.Sc. 3 वर्ष 80 हजार सरकारी या प्राइवेट नौकरी तय नहीं
B.Com. 3 वर्ष 80 हजार सरकारी या प्राइवेट नौकरी तय नहीं
B.Tech. 4 वर्ष 4 से 7 लाख सरकारी या प्राइवेट नौकरी तय नहीं
Digital Marketing Course 3 से 6 माह 10 से 45 हजार प्राइवेट जॉब 25 से 90 हजार महीना

इस कोर्स में क्या है खास 

  • कोर्स में एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स सिखाई जाएंगी
  • कोर्स में ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग बेसिक्स सिखाए जाएंगे।
  • साथ ही गूगल फेसबुक समेत डिजिटल मार्केटिंग के 40+ टूल्स की तैयारी कराई जाएगी।
  • कोर्स में एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ – साथ 3 महीने की On Job Training दी जाएगी।
  • कोर्स में युवाओं को अनुभवी इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लास से सीखने का मौका मिलेगा
  • युवाओं के लिए सफलता ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर
  • एक्सपर्ट्स के साथ इंटरव्यू की तैयारी और मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।