असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड 4 स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से शुरू है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 08 फरवरी तक एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन एसएलपीआरबी की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। किसी अन्य प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।