बॉलीवुड

बिग बोस फिनाले से पहले हुईं ‘बेघर टीना दत्ता

बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुका है। जल्द ही शो का फिनाले देखने को मिलेगा। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट फिनाले का हिस्सा बनने के लिए कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच कंटेस्टेंट टीना दत्ता का शो के फिनाले में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया है। बताया जा रहा है कि टीना दत्ता शो से बाहर हो चुकी हैं।

Tina Datta
टीना को कम वोट मिलने पर किया एलिमिनेट
बिग बॉग 16 के फिनाले से कुछ दिन पहले ही टीना दत्ता घर से बेघर हो गई हैं। दरअसल, टीना दत्ता के फैन पेज पर उनके एलिमिनेशन को लेकर स्टोरी साझा की गई है, जिसके बाद टीना के घर से बाहर निकलने की खबरें काफी चर्चा में हैं। बीते सप्ताह में टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट और शिव ठाकरे को नॉमिनेट किया गया था। सभी कंटेस्टेंट में टीना को सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें एलिमिनेट किया गया है।

Tina Datta
टीना दत्ता को मिल चुके हैं कई ऑफर
बिग बॉस 16 में टीना का सफर खत्म हो गया है। हालांकि, बीते दिनों अभिनेत्री को तेलुगू फिल्म का ऑफर आया था, जिसमें उन्हें मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनय करने को मिलेगा। इसके अलावा अभिनेत्री टीना दत्ता को दुर्गा शो और चारू के लिए भी ऑफर किया गया है।
Tina Datta
बिग बॉस के घर में बचे हैं सात कंटेस्टेंट
बीते कुछ वक्त से टीना और शालीन के बीच काफी झगड़े देखने को मिले। शालीन के साथ दोस्ती खराब होने के बाद टीना प्रियंका के साथ नजर आईं। हालांकि, टीना के घर से बेघर होने के बाद अब बिग बॉस 16 के घर में सात कंटेस्टेंट बचे हैं। इनमें शालीन, सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर और अर्चना गौतम शामिल हैं। ये सभी कंटेस्टेंट फिलहाल बिग बॉस 16 की ट्रॉफी की रेस में बचे हुए हैं।