साउथ स्टार रजनीकांत के वकील एस इलामभारती ने एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के वकील एस इलामभारती ने उन लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी जारी की है, जो अभिनेता के व्यक्तित्व और सेलिब्रिटी अधिकारों का दुरुपयोग करते हैं। दरअसल अभिनेता रजनीकांत ने उन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करवाया है जो उनके नाम, इमेज और आवाज को खुद के प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर इस्तेमाल करते हैं।