बॉलीवुड

साउथ स्टार रजनीकांत के वकील ने एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की

साउथ स्टार रजनीकांत के वकील एस इलामभारती ने एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के वकील एस इलामभारती ने उन लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी जारी की है, जो अभिनेता के व्यक्तित्व और सेलिब्रिटी अधिकारों का दुरुपयोग करते हैं। दरअसल अभिनेता रजनीकांत ने उन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करवाया है जो उनके नाम, इमेज और आवाज को खुद के प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर इस्तेमाल करते हैं।

रजनीकांत का कहना है कि इससे वे लोग पैसे कमाते हैं या अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। बता दें कि इस नोटिस में कहा गया है कि ‘रजनीकांत को एक सेलिब्रिटी का दर्जा प्राप्त है और उनके व्यक्तित्व के सभी पहलुओं पर प्रचार या सेलिब्रिटी अधिकार हैं। केवल अभिनेता का अपने नाम, आवाज, छवि आदि के व्यावसायिक इस्तेमाल पर कंट्रोल होता है’।

रजनीकांत
इस नोटिस में आगे बताया गया है कि ‘कई प्लेटफार्म और उत्पाद निर्माता रजनीकांत के नाम, आवाज, फोटोग्राफ, कैरिकेचर इमेज, कलात्मक छवि, एआई उत्पन्न छवि आदि का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वे ऐसा अपने प्लेटफॉर्म के लिए कर रहे हैं ताकि रजनीकांत की लोकप्रियता का फायदा उन्हें मिल सके। इससे वे लोगों को उनके उत्पादों को खरीदने या उनके प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए लुभाते हैं’। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि इन सब से रजनीकांत के नाम, छवि आदि के बिना इजाजत के इस्तेमाल करने से जनता के बीच भ्रम और धोखा फैलने की संभावना है जो की बिलकुल सही नहीं है।

बता दें कि 13 दिसंबर 2022 को रजनीकांत के 72वें जन्मदिन पर रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। इस फिल्म में थालाइवा की झलक देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए थे और अब उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।