करियर

सहायक प्रबंधक के पद पर नौकरी, 1,40,000 तक मिलेगा वेतन

जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सहायक प्रबंधक के कई पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय पटसन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट jutecorp.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए विज्ञापन 28 जनवरी से 03 फरवरी 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।

जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 तक है। 

पदों का विवरण

  • सहायक प्रबंधक (ऑपरेशन/मार्केटिंग) – 04 पद
  • सहायक प्रबंधक (फाइनेंस) – 04 पद
  • सहायक प्रबंधक (एचआर) – 03 पद
जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक वेतन मिल सकता है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। हालांकि तीनों पद के लिए योग्यता अलग-अलग है। किसी के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं तो किसी के लिए कॉमर्स से पीजी किए उम्मीदवार कर सकते हैं। इन पदों के लिए काम का अनुभव भी मांगा गया है। जहां तक आयु सीमा की बात है तो तीनों पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।