लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 खेला गया था। हालांकि, दर्शकों के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि दोनों टीमें 100 रन बनाने के लिए भी जूझती दिखी थीं। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने भी सिर्फ एक गेंद शेष रहते मैच जीता था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी। अब इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्हें पद से हटा दिया गया है।