फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को साल 2012 में दो भागों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने अनुराग कश्यप को देश के अग्रणी निर्देशकों में से एक के रूप में पहचान दिलाई थी। इस फिल्म में काम कर रहे कई अभिनेताओं ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म की दसवीं वर्षगांठ के मौके पर हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, कपिल शर्मा शो में अभिनेता मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।