कारोबार

सोना 114 रुपये महंगा हुआ, चांदी में 319 रुपये की गिरावट

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के बाजार में सोने की कीमतों में 114 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इस दौरान सोना 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 56,868 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि चांदी की कीमतों में 319 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है और यह 66,802 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एचडीएफसी कॉमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतें 114 रुपये बढ़कर 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वैश्विक बाजार में सोना 1863.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, चांदी वैश्विक बाजार में 21.97 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही है।

 

सौमिल गांधी के अनुसार सोमवार को एशियाई बाजारों के कारोबारी सेशन में सोना सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा। उनके अनुसार अमेरिका में सोने की कीमत अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले 1850-1875 डॉलर प्रति औंस के लिमिटेड रेंज में मजबूत हो सकती है।