हेल्थ और केयर

सर गंगाराम में आया अनोखा केस, नौ साल की बच्ची को मेंहदी लगाते ही आते हैं मिर्गी के दौरे!

दिल्ली के सर गंगाराम में एक अनोखे केस ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया. मामला नौ साल की लड़की का है जिसके अभ‍िभावक बच्ची को न्यूरोलॉजी विभाग में इसलिए लेकर पहुंचे थे क्योंकि बच्ची को मेहंदी की गंध से मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे. इस केस स्टडी को क्लीनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी के लेटेस्ट एड‍िशन में प्रकाश‍ित भी किया गया है. जान‍िए- क्या है पूरा केस.
मेंहदी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती है, लेकिन यही मेंहदी किसी की परेशानी की वजह बन जाए तो क्या कहेंगे आप? जी हां, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऐसा ही अनोखा मामला पहुंचा जहां एक बच्ची को मेंहदी की गंध से मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्या थी. यह केस स्टडी क्लीनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी के नवीनतमनवीनतम संस्करण में 23 जनवरी 2023 को प्रकाश‍ित हुई है.