दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। प्रतीक और प्रिया ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने टैटू की फोटो शेयर करते हुए दुनिया के सामने का प्यार का इजहार किया है।
कपल ने टैटू बनवाकर किया प्यार का इजहार
कपल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों आसमान की तरफ देख रहे हैं। हालांकि, इस पोस्ट में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में दोनों अपना टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं। प्रतीक ने जहां हाथ पर तो वहीं प्रिया ने कंधे पर ‘PB’ का टैटू बनवाया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने लिखा- ‘पी बी’ फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनका मतलब प्रतीक बब्बर- प्रिया बनर्जी है।’
सेलेब्स और फैंस ने दी कपल को बधाइंया
कपल की फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और प्रतीक की बहन जूही बब्बर सोनी ने पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर किया। जबकि, सिंगर और एक्टर मीयांस चांग ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘अब आपने हर किसी की एक्साइमेंट शांत कर दी है।’ फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज की को-एक्ट्रेस ने लिखा- ‘लव यू टू माय क्यूटीज।’ पिछले साल दोनों के बीच डेटिंग रूमर्स उड़ी थी। हालांकि, कपल ने इससे पहले कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की थी।’
तलाक की वजह से प्रतीक ने छिपाया था रिलेशनशिप
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी एक-दूसरे को करीब 1 साल से जानते हैं। इसके अलावा दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। खबर तो ये भी है कि प्रतीक ने प्रिया के बारे में अपने परिवार को भी बता दिया है। लेकिन दोनों ने पब्लिकली कभी कुछ नहीं कहा। इसकी वजह प्रतीक की वाइफ सान्या सागर के साथ चल रहा तलाक का प्रोसेस था। दरअसल, प्रतीक ने साल 2019 में सान्या से शादी की थी, लेकिन लॉकडाउन के पहले से ही दोनों अलग-अलग रह रहे थे।
ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं प्रिया
बता दें कि प्रिया बनर्जी OTT प्लेटफॉर्म की एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म जज्बा में भी काम किया है। वहीं प्रतीक फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज, इंडिया अंडर लॉकडाउन, छिछोरे, एक दीवाना था, जाने तू या जाने न समेत कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।