देश

मेघालय में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को नहीं मिली इजाजत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेघालय में के तुरा में होने वाली रैली के लिए भाजपा को इजाजत नहीं मिली है। सरकार ने कहा है कि क्योंकि जिस जगह पर भाजपा रैली करने के लिए इजाजत मांग रही है, वहां अभी काम चल रहा है। दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार भाजपा से डर गई है, इसलिए वह तुरा में रैली की इजाजत नहीं दे रही है।

भाजपा ने कहा है कि मेघालय की जानता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय आएं, तो निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी यहां आएंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 24 को तुरा में प्रधानमंत्री की रैली के लिए पीए संगमा स्टेडियम के लिए आवेदन किया था। बताते चलें कि स्टेडियम, जो राज्य सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

रविवार को भाजपा महासचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वास्तव में भाजपा की लहर से कॉरनाड संगमा सरकार घबरा गई है। उन्होंने प्रसाशन की ओर से भाजपा को भेजी गई चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि भाजपा को बताया गया है कि अभी तक पीए संगमा स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। अभी उसमें काम चल रहा है, जबकि हकीकत यह है कि 16 दिसंबर, 2022 को मुख्यमंत्री कॉरनाड संगमा ने इस स्टेडियम का भव्य रूप में उद्घाटन किया था। उन्होंने सवाल किया कि अगर स्टेडियम तैयार नहीं था तो फिर इसका उद्घाटन कैसे हो गया।

ऋतुराज ने कहा कि वास्तव में सरकार भाजपुा से डर गई है। इससे पहले गृहमंत्री की रैली में जो जनसैलाब आया था, किसी भी विपक्षी पार्टी ने इसका अनुमान नहीं लगाया था। इसलिए प्रधानमंत्री की रैली को इजाजत नहीं दी जा रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेघालय की जनता प्रधानमंत्री को सुनना चाहती है, इसलिए प्रधानमंत्री मेघालय आएंगे भी और रैली भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कहां और किस जगह प्रधानमंत्री रैली करेंगे, वक्त आने पर भाजपा सबको बता देगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का एक रोड शो शिलांग में भी होना है।