बॉलीवुड

वरुण धवन ने अनुपम खेर के छुए पैर:एक्टर ने लगा लिया गले, फैंस को पसंद आई दोनों की बॉन्डिंग

बीती रात यानी सोमवार को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 आयोजित किए गए थे। इस इवेंट में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें रेखा से लेकर अनुपम खेर तक का नाम शामिल है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, अनुपम खेर के पैर छूते हुए नजर आए।

वरुण धवन ने पैर छू कर लिया आशीर्वाद
इस वीडियो में वरुण धवन अनुपम खेर के पैर छूते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद अनुपम ने वरुण के माथे पर किस करते हुए उन्हें गले लगा लिया। दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। इवेंट में जहां अनुपम ब्लैक शर्ट, मैचिंग टाई, ग्रे ब्लेजर-पैंट में नजर आए , वहीं वरुण ने ब्लैक जैकेट- टी शर्ट और पैंट में काफी हैंडसम दिखाई दिए। इस वीडियो के सामने आते ही लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं।