भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फेज 2 के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए गए हैं और इसके साथ ही भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के हालिया घोषित नतीजों को देखने का भी आज आखिरी मौका है। भारतीय वायु सेना की ओर से वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 23 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।