पश्चिम बंगाल के महाराजघाट में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे एक छात्र पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अर्जुन दास अपने पिता के साथ बाइक पर था, जब बैकुंठपुर जंगल में हाथी अचानक अपने झुंड से अलग हो गया और उस पर हमला कर दिया। हाथी ने उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया।