खेल/क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच के बाद का खेल जारी है।

ओपनर उस्मान ख्वाजा (174 रन) और नाथन लायन (4 रन) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 401 रन है।

मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें श्रेयस अय्यर ने अश्विन की बॉल पर कैच किया। यह अश्विन का चौथा विकेट है। उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी (0 रन), पहला टेस्ट शतक जमाने वाले कैमरून ग्रीन (114 रन) और ट्रेविस हेड (32 रन) को आउट किया। अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं, ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने ग्रीन को भरत के हाथों कैच कराया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378 रन था।