कार मैकर कंपनियों ने वित्त वर्ष (FY) 2022-23 और मार्च महीने की अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। इन रिपोर्ट्स के आधार पर पिछले एक साल में मारुति सुजुकी की वैगन-आर टॉप सेलिंग कार रही।
कंपनी ने 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 12.45% की ईयरली ग्रोथ के साथ इसकी 2,12,340 यूनिट्स बेची हैं, जबकि FY 2022 में ये आंकड़ा 188,837 यूनिट का था। टॉप-10 की लिस्ट में वैगनआर सहित मारुति की 7 कारें हैं। इनमें बलेनो, ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और ईको शामिल हैं। इसके अलावा टाटा की नेक्सॉन, पंच और हुंडई की क्रेटा भी टॉप-10 सेलिंग कारों में जगह बनाने में सफल हुई हैं।
यहां हम आपको वित्त वर्ष 2022-23 बिकने वाली टॉप-10 कारों के बारे में बता रहे हैं…