उज्जैनमध्य प्रदेश

बदमाशों के हौसले बुलंद, ऑटो चालक का पुलिस पर हमला:तीन ऑटो चालकों ने आरक्षक पर ताड़बतोड़ हमला कर घायल किया

उज्जैन में बदमाशों के होसंले इतने बुलंद हो चुके है कि वे अब पुलिसवालों पर भी हमला करने से डर नहीं रहे है। रविवार रात जीआरपी के आरक्षक पर तीन ऑटो चालकों ने चाकुओ से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीनो आरोपियों की पहचान कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

बीती रात करीब 8.30 बजे वीआईपी प्रवेश द्वार के बाहर फरियादी आरक्षक सुमित जाटव आटो के ड्रायवर से प्लेटफार्म 8 स्थित थाने तक पहुंचाने की बात कर रहा था। तभी तीन ऑटो चालको ने आरक्षक से विवाद किया और चाक़ू से वार कर फरार हो गए। आरक्षक सुमित ने बताया कि एक के हाथ में चाकू लिए तीन ऑटो चालक धीरज पिता बाबू, राजा उर्फ अरबाज और रजत मालवीय। उसने पास आते ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। वह पेंट में लगे बेल्ट की वजह चाकू के पहले वार से बच गया। दूसरा वार होने पर वह पीछे हटा तो चाकू जांघ में लगा। तीसरा वार गर्दन पर किया,तो बदमाश को पकडऩे की कोशिश करने में चाकू कंधे में लगा। बदमाश ने एक के बाद एक चाकू से पांच बार वार किये। शरीर से खून निकलने लगा वहीं आसपास भीड़ एकत्रित हो गई तो तीनों बदमाश मौके से भाग गये। जीआरपी टीआई आर.बी. कुशवाह ने बताया कि घायल सुमित जाटव को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चैक किये गये। तीन बदमाश हमला करते दिखाई दिये। उनकी पहचान ऑटो चालक धीरज पिता बाबू, राजा उर्फ अरबाज और रजत मालवीय के रूप में हुई है। केस दर्ज करने के बाद रात में ही उनके घरों पर पुलिस टीम ने दबिश दी लेकिन वह घर पर ताला लगाकर भाग चुके थे। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।