देशराजनीतीहोम

निर्मला सीतारमण ने घर से की बेटी की शादी:किसी भी नेता-VIP को नहीं बुलाया, सिर्फ करीबी शामिल; दामाद PMO में काम करते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की। विवाह की रस्में उनके बेंगलुरु स्थित घर पर हुईं। शादी समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में किसी नेता या VIP गेस्ट को न्योता नहीं दिया गया था। सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे PMO में OSD हैं।

उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दिया आशीर्वाद
सीतारमण की बेटी परकला और प्रतीक की शादी ब्राह्मण पंरपरा से हुई। उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दोनों को आशीर्वाद दिया और शादी की सभी रस्में कराईं। परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी।

शादी की एक रस्म के दौरान परकला वांगमयी और प्रतीक दोषी।
शादी की एक रस्म के दौरान परकला वांगमयी और प्रतीक दोषी।
शादी की एक रस्म निभातीं निर्मला सीतारमण।
शादी की एक रस्म निभातीं निर्मला सीतारमण।
परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी।
परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते हैं प्रतीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं। वे PM ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही PMO में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और OSD बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं।

प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रैजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।

फीचर राइटर हैं निर्मला की बेटी

परकला वांगमयी का जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था। वित्त मंत्री की बेटी होने के बाद भी वे लोगों की नजरों से दूर रहती हैं।
परकला वांगमयी का जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था। वित्त मंत्री की बेटी होने के बाद भी वे लोगों की नजरों से दूर रहती हैं।

निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।

निर्मला के पति परकला प्रभाकर एक राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं। वे आंध्र प्रदेश सरकार में जुलाई 2014 से जून 2018 तक कम्युनिकेशन सलाहकार रह चुके हैं।

निर्मला सीतारमण ने 2019 में डॉटर्स डे के मौके पर बेटी के बचपन की ये फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने बेटी को एक दोस्त, फिलॉसफर और गाइड बताया था।
निर्मला सीतारमण ने 2019 में डॉटर्स डे के मौके पर बेटी के बचपन की ये फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने बेटी को एक दोस्त, फिलॉसफर और गाइड बताया था।