इंदौरमध्य प्रदेश

Indore: सियागंज की तीन दुकानें जलकर राख, तीन घंटे में आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोका

सार

आग लगने की सूचना सियांगज के व्यापारियों को मिली तो वे दौड़े-दौड़े मार्केट पहुंचे। जिस मार्ग पर दुकान में  आग लगी, वह सघन इलाका है और सारी दुकानें सटी हुई है। गौतमपुरा दुकान के आसपास अन्य थोक किराना और हार्डवेयर की दुकानें है।

विस्तार

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े थोक व किराना मार्केट सियांगज मेें गुरुवार सुबह आग लग गई। जिसमें तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। दुकानों मेें करोड़ों रुपये का सामान जला है। दुकानों मेें घी और तेल के डिब्बे भी बड़ी मात्रा में थे, इसलिए फायरब्रिगेड को आग बुझाने में मशक्कत करना पड़ी। चार लाख लीटर पानी और फोम लगातार डालकर आग को पूूरे मार्केट में फैलने से रोका गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।गुरुवार तड़के आग सबसे पहले किराना दुकान गौतमपुरा वाले के यहां लगी।

दुकान से धुआं उठते देखा तो लगने की सूचना दुकान मालिक को दी और फायरब्रिगेड को भी फोन लगाया। दमकलों के पहुंचने तक आग आसपास की दो दुकानों को चपेट मेें ले चुकी थी। फायरब्रिगेडकर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर पानी की बौछार मारना शुरू की,लेकिन तेल और घी से भरे डिब्बों से आग तेजी से फैल रही थी।

फायरब्रिगेड के अनुसार तीन घंटे मेें आग कर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए तीन लाख लीटर पानी और फोम का इस्तेमाल हुआ। आग संभवत: शाटसर्किट के कारण लगी।दौड़े-दौड़े पहुंचे व्यापारी

आग लगने की सूचना सियांगज के व्यापारियों को मिली तो वे दौड़े-दौड़े मार्केट पहुंचे। जिस मार्ग पर दुकान में  आग लगी, वह सघन इलाका है और सारी दुकानें सटी हुई है। गौतमपुरा दुकान के आसपास अन्य थोक किराना और हार्डवेयर की दुकानें है। व्यापारियों को चिंता इस बात की थी कि आग फैल गई तो उनकी दुकान भी चपेट मेें आ जाएगी। तीन दुकानों के बाद आग दूसरी दुकानों तक तो नहीं पहुंची, लेकिन पानी की बौछारों की वजह से भी कुछ दुकानों मेें रखे सामान को नुकसान पहुंचा है।