धर्मं/ज्योतिष

14 अक्टूबर को लगेगा दूसरा सूर्य ग्रहण

साल 2023 में दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लगने थे, जिनमें से एक सूर्य और एक चंद्र ग्रहण लग चुके हैं. अभी भी 1 सूर्य ग्रहण और 1 चंद्र ग्रहण लगना बाकी है. सूर्य ग्रहण की बात करें तो साल की आखिरी और दूसरा ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. इसमें पूरी तरह से सूर्य ढक नहीं पाएगा और वह रिंग के आकार का दिखाई देगा, इसलिए विज्ञान में इस तरह के ग्रहण को रिंग ऑफ फायर कहते हैं.

साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार  14 अक्‍टूबर 2023 की रात 8 बजकर 34 मिनट से होगी और इसका समापन मध्‍यरात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर होगा. ऐसे में यह रात होने की वजह से यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में यहां सूतक काल मान्‍य नहीं होगा. यह ग्रहण अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, प्रशांत महासागर और आर्कटिक में दिखाई देगा.