Sportsखेल/क्रिकेट

IND vs WI : 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 51 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ और सिर्फ 9 ही मुकाबलों में जीत मिल पाई है। 16 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच खेले गए 26 टेस्ट मैच बेनतीजा खत्म हुए हैं।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज की टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।