अन्य प्रदेशहोम

गुजरात : जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों के दबे होने की आशंका

गुजरात में भारी बारिश के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जूनागढ़ एक दो मंजिला इमारत गिर गई है, जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं।

दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में एक दो मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। भारी बारिश के बाद जिले में एक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इमारत के धराशायी होने की सूचना पर प्रशासन ने वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भारी बारिश के बाद गिरनार पर्वत पर जूनागढ़ में पानी का सैलाब आया था। इससे काफी नुकसान हुआ था। घटना शहर के दातार रोड पर कडियावाड के पास में हुई है। घटना में तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका है। इस इमारत गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बरसात के मौसम के बीच इमारत के गिरने के बाद अभी मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। घटनास्थल से जो विजुअल सामने आए हैं, उसमें लोग मलबे को हटाकर उसमें फंसे लोगों को तलाशने में जुटे दिखाई दे रहे हैं। हादसा दातार रोड के कडियावाड के पास हुआ है, जो शहर के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में से है। बिल्डिंग पुरानी बताई जा रही है।