भोपालमध्य प्रदेशराजनीतीविशेष

संत रविदास जी के सामाजिक समरस समाज के सन्देश को जन-जन पहुंचा रही समरसता यात्राएं, रतलाम, सिवनी, भिंड, सीधी और बडवानी जिलों की विधानसभाओं में समरसता यात्राओं ने किया जनसंवाद, यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश किया जा रहा प्रसारित

भोपाल। जन-जन तक संत शिरोमणि श्री रविदास की शिक्षाओं को पहुंचाने एवं समरसता भरे समाज की स्थापना के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5 समरसता यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। यह यात्राएं प्रदेश के प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी मिट्टी और पवित्र नदियों का जल एकत्र कर सागर पहुंचेगी जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35 एकड़ में 102 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। शुक्रवार को इनयात्राओं ने रतलाम, सिवनी, भिंड, सीधी और बडवानी जिलों की विधानसभाओं में जनसंवाद करते हुए संत रविदास जी के सामाजिक समरस समाज के सन्देश दिया।
रतलाम जिले के आलोट में पहुंचने पर समरसता यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
नीमच से प्रारंभ शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा ने शुक्रवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखंड में प्रवेश किया। ग्राम नागेश्वर उन्हेल में यात्रा का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। नागेश्वर उन्हेल में रविदास समरसता यात्रा का स्वागत संत सुधाकर पुरी महाराज, दिनेश व्यास महाराज, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत आदि जनप्रतिनिधियों तथा विशाल संख्या में उपस्थित नागरिकगणों ने किया।
पूरे रास्ते में यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर संत सुधाकर पुरी महाराज एवं दिनेश व्यास महाराज ने संत शिरोमणि रविदास चरण पादुका का पूजन किया, रविदास कलश को धारण किया। संतो के मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों ने भी संत रविदास चरण पादुकाओं की पूजन के साथ कलश को धारण किया। इस दौरान पूरे रास्ते यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत ग्रामीणजनों ने किया।
यात्रा के प्रवेश स्थल नागेश्वर उन्हेल से चलकर यात्रा भोजाखेड़ी, पाल नगर, बोरखेड़ा, खेड़ापति हनुमान, शीतला माता आदि ग्रामों से होती हुई आलोट शहर में पहुंची जहां विभिन्न चौराहों बाजारों से गुजरकर मंडी प्रांगण में पहुंचकर संवाद सभा में परिवर्तित हो गई। संवाद सभा में जनप्रतिनिधि, संत, महंतगण उपस्थित थे। यात्रा की राह में आने वाले ग्राम पंचायतों से सागर में बनने वाले मंदिर निर्माण के लिए पवित्र नदियों से जल एवं मिट्टी का संग्रहण किया गया।
यात्रा सर्व समाज को जोड़कर लोगों में सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचा रही – डॉ भदौरिया
श्योपुर से निकली संत रविदास समरसता यात्रा शुक्रवार को भिंड के उदोतगढ़ पहुंची जहाँ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी की चरण पादुका का पूजन कर उन्हें अपने सिर पर उठाकर जिले में यात्रा का शुभारंभ किया। उनके साथ मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा समरसता यात्रा के संयोजक घनश्याम पिरोनिया, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, उदोतगढ़ सरपंच सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा समरसता यात्रा का हर्सोल्लास के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। सुरपुरा फूप चौराहे पर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने संत रविदास की चरण बाद गांव को लेकर पूजन किया और यात्रा की अगवानी की जन संवाद यात्रा में हुए शामिल।
फुप नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 8 खंडा रोड पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सागर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण 100 करोड़ की लागत से प्रारंभ किया जा रहा है इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसमें हम सब लोग भी सागर पहुंचकर यात्रा में शामिल हो और सामाजिक समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचा कर रविदास के विचारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जनसंवाद को पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने भी संबोधित किया।
सभी धर्म एवं समाज की यात्रा में सहभागिता यही लोगों की समरसता का उदाहरण – पटेल
संत रविदास जी महाराज भव्य मंदिर निर्माण हेतु 25 जुलाई को मांडव-धार से प्रारंभ हुई समरसता संदेश यात्रा ने तीसरे दिवस बड़वानी शहर में भ्रमण किया। जहां पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने चरण पादुका का पूजन अर्चन कर यात्रा का प्रारंभ किया। यात्रा जब बड़वानी शहर में निकाली गई तो विभिन्न धर्म एवं समाज के लोगों ने संत रविदास जी की चरण पादुका को नमन करते हुए फूलो की वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया।
बस स्टेण्ड पर जन अभियान परिषद एवं प्रायवेट बस एसोसिएशन के सदस्यों ने, अस्पताल चौक में बारी समाज एवं दरबार समाज ने, पुराना बस स्टेण्ड पर कुशवाह समाज एवं कहार समाज ने, एमजी रोड़ पर अग्रवाल समाज, ब्राम्हण समाज, स्वर्णकार समाज ने, मोटी माता चौराहा पर नगर पालिका बड़वानी ने एवं रोटरी स्कूल के पास वाल्मिकी समाज एवं चर्मकार समाज के लोगों ने चरण पादुका को नमन करते हुए यात्रा पर फूलो की वर्षा की। यात्रा के दौरान गुरूद्वारे के बाहर सिक्ख समाज जनों ने, पुलिस थाना बड़वानी के सामने जैन समाज जनों ने, तुलसीदास मार्ग पर ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर, नमन किया एवं यात्रा पर फूलो की वर्षा कर यात्रा में सम्मिलित हुए।
वाल्मिकी सामुदायिक भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यात्रा के दौरान बड़वानी शहर में अपार जनसमूह का उत्साह देखने यात्रा में सभी धर्म एवं समाज के लोगो ने सहभागिता की यही बड़वानी शहर के लोगों की समरसता का उदाहरण है। यात्रा प्रभारी सूरज कैरो सह प्रभारी सावन सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन में संत रविदास जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम चौहान, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा भगवती प्रसाद शिंदे, कृष्णा गोले, गणमान्यजन नंदकिशोर पाटीदार, सुभाष जोशी, नितेश खाण्डेकर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। संत शिरोमणि श्री रविदास जी के चरणपादुका वंदन के साथ सीधी जिले में दूसरे दिन समरसता यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा प्रभारी डॉ कैलाश जाटव तथा विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में सम्मिलित हैं।
समरसता यात्रा में सीधी जिले के रामपुरनैकिन में उमड़ा जन सैलाब
सिंगरौली जिले से प्रारंभ हुई यात्रा शुक्रवार को संत शिरोमणि श्री रविदास जी की चरण पादुका वंदन के साथ सीधी जिले में पहुंची। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी और यात्रा प्रभारी व अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा सीधी जिले के रामपुरनैकिन पहुंची तो जन सैलाब उमड़ा। यात्रा के दौरान रामपुरनैकिन में जनसंवाद हुआ जहाँ श्री शरदेंदु तिवारी और डॉ कैलाश जाटव ने 50 लाख रुपये लागत से बनने वाले संत रविदास सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
जनसंवाद को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में साधु-संतों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सान्निध्य में यह यात्रा सर्व समाज को जोड़कर लोगों में सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचा रही है। डॉ जाटव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-जन तक संत शिरोमणि श्री रविदास की शिक्षाओं को पहुंचाने एवं समरसता भरे समाज की स्थापना के उद्देश्य से भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5 समरसता यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। यह यात्राएं प्रदेश के प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी मिट्टी और पवित्र नदियों का जल एकत्र कर सागर पहुंचेगी जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35 एकड़ में 102 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। संवाद सभा में जनप्रतिनिधि, संत, महंतगण उपस्थित थे। इस दौरान यात्रा का नागरिकों ने आत्मीयता के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनके समरसता के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से प्रदेश में समरसता यात्रा आयोजित की जा रही हैं।बालाघाट से प्रारंभ हुई यात्रा गुरुवार देर रात सिवनी पहुंची। समरसता यात्रा शुक्रवार को सिवनी विधानसभा के ग्राम पलारी से प्रारंभ होकर कुडारी, होती हुई धनौरा पहुँची। यात्रा की अगवानी विधायक राकेश पाल ने की। पाल ने यात्रा प्रभारी प्रवीण मेश्राम, पूर्व विधायक ढालसिंग मर्सकोले, धनौरा सरपंच दिनेश कुर्वेती, नवल श्रीवास्तव, वेदसिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संत  शिरोमणि रविदास मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा तथा चरण पादुका का पूजन अर्चन किया। विधायक पाल ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन्म से कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नही होता, व्यक्ति के कर्म और धर्म ही व्यक्ति को बड़ा बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिये। उन्होंने अपने ज्ञान एवं कर्म के बल पर तत्कालीन समय के राजाओं से भी उच्च स्थान प्राप्त किया था।