देशमध्य प्रदेश

संकट में अंजू का परिवार:पिता पर लगे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के आरोप, एसएसपी से शिकायत

ग्वालियर के टेकनपुर बौना गांव से जुड़ी अंजू पाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई और अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी भी कर ली, लेकिन यहां भारत में उसके परिवार की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले आर्थिक संकट से जूझ रहे अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस पर अब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है। गांव के लोग जिस बात को दबी जुबान से कह रहे थे, अब उसे हवा एक लिखित शिकायत ने दी है।

एक मीडिया संस्थान के कर्मी ने ग्वालियर एसएसपी को लिखित शिकायत कर अंजू के पिता गया प्रसाद पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने व बातचीत करने से पहले एक धर्म विशेष के अनुसार प्रार्थना करने के लिए कहा। इस मामले की शिकायत मीडियाकर्मी ने हिंदू संगठन के साथ पहुंचकर की है। अब पुलिस आरोपों की जांच की बात कह रही है।

अंजू के पिता अपने घर में बैठे हुए
अंजू के पिता अपने घर में बैठे हुए

इस तरह धर्म विशेष के लिए दबाव डालने का आरोप
ग्वालियर के घासमंडी निवासी मोनू राठौर एक मीडिया संस्थान में पदस्थ हैं। उन्होंने ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल से की गई शिकायत में बताया कि इस समय का बहुचर्चित कांड अंजू के पाकिस्तान जाकर फातिमा बनने और वहां निकाह करने का संबंध ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बौना गांव से जुड़ा है। यहां अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस रहते हैं। मोनू एक दिन पहले जब गया प्रसाद थॉमस का इंटरव्यू अपने संस्थान की डिमांड पर करने पहुंचे तो यहां अंजू के पिता ने उनको बातचीत से पहले हाथ में एक धार्मिक ग्रंथ बाइबल देने का प्रयास किया।

इसके बाद कहा कि हमारे साथ प्रार्थना करो और यदि प्रभु संदेश देंगे तो हम आपसे बात करेंगे। इस पर मोनू राठौर ने बताया कि वह हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं, इसके बाद गया प्रसाद ने उससे बातचीत नहीं की। इसके बाद मोनू ने बौना गांव से ही एसएसपी ग्वालियर को फोन पर पूरे मामले की सूचना दी और ग्वालियर शहर लौटकर लिखित शिकायत की है।

गया प्रसाद ने कहा कि झूठे हैं आरोप, मैं सभी से मिलकर रहता हूं
इस मामले में दैनिक भास्कर से पहले ही गया प्रसाद थॉमस कह चुका है कि धर्म को लेकर लोग जो आरोप लगा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है। वह गांव में सालों से रह रहा है। उसका अपने धर्म मंे पूरा विश्वास है। वह गांव के लोगांे के साथ पूरे सदभाव के साथ रहता है। न तो उसका कोई विरोध करता है न ही वह किसी का विरोध करता है। गया प्रयाद कहते हैं कि यह गांव ही मेरा परिवार है।

अंजू पाकिस्तान में फातिम बनने के बाद अपने प्रेमी नररुल्लाह के साथ
अंजू पाकिस्तान में फातिम बनने के बाद अपने प्रेमी नररुल्लाह के साथ

पुलिस करा रही आरोपों की जांच
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने मोनू राठौर को आश्वासन दिया है कि उनकी की गई शिकायत पर वह जांच कराएंगे। इसके बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
भारत की रहने वाली अंजू पत्नी अरविंद मीणा निवासी भिवाड़ी राजस्थान 20 जुलाई को घर से जयपुर जाने की कहकर निकली थी, लेकिन वह 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई। यहां के दीरबाला डिस्ट्रिक निवासी अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ उसने निकाह कर लिया था। अंज के पाकिस्तान जाकर धर्म परिवर्तन करने और उसके बाद फातिमा नाम रखने के बाद निकाह करने की खबरें से पूरे देश में वह चर्चा में आई थीं। भिवाड़ी में अंजू का ससुराल था, लेकिन वह मूल रूप से ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव की है। यहां उसके पिता गया प्रसाद थॉमस रहते हैं। असल में गया प्रसाद धानुक जाति से हैं, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म से प्रभावित होकर ईसाई धर्म अपना लिया था। इसके बाद वह थॉमस हो गए। अब यही कारण है कि उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लग रहा है।
आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है परिवार
अंजू के पिता गया प्रसाद से गांव के लोग अब कम ही वास्ता रखते हैं। पहले वह एक दिन में चार-चार कुर्ते सिल देता था। पर अब करीब 10 दिन हो गए हैं एक भी कुर्ता नहीं सिला है। गांव के लोग अब काम लेकर नहीं आ रहे हैं। हालांकि हमें गांव मंे कोई परेशानी नहीं है। सभी लोग मिल जुलकर रहते हैं, लेकिन इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। कोई किसी मुसीबत मंे फंसना नहीं चाहता है।
भाई और पति की नौकरी भी छूटी
अंजू का पति अरविंद भिवाड़ी राजस्थान की एक कंपनी में काम करता था। इसी कंपनी में अंज का भाई डेविड भी काम करता था। पहले वह वाहन चलाना था बाद में दूसरे डिपार्टमेंट में आ गया। पर जैसे ही अंजू के पाकिस्तान पहुंचने और अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से निकाह करने की खबरें वायरल हुई तो सबसे पहले कंपनी से अंजू के भाई डेविड की छुट्‌टी कर दी गई। इसके बाद मामले ने जब तूल पकड़ा तो अंजू के पति अरविंद को यह कहते हुए घर पर बैठाया गया है कि जब कंपनी आदेश करेगी तभी आप कंपनी में आना। कंपनी के नाम का जिक्र भी कहीं नहीं करना।
अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान से बच्चों पर दावा कर चुकी है
अंजू के पति अरविंद मीणा निवासी भिवाणी राजस्थान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि अंजू से कुछ दिन पहले उसकी बात हुई थी। उसने मेरा मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखा है। अचानक से उसका वॉटसएप कॉल आया था। जिस पर उससे बात हुई थी। अंजू बार-बार बच्चांे की मांग कर रही थी। वो कहती है कि वह आएगी और बच्चों को लेकर पाकिस्तान चली जाएगी। उसने कई बार फोन पर एंजिल (बेटी) से बात कराने के लिए कहा। बातचीत के दौरान अंजू, अरविंद को धमकाती हुई भी नजर आई। अरविंद ने बच्चों से बात कराने से मना करते हुए कहा कि अब बच्चे तेरा चेहरा भी देखना नहीं चाहते हैं तो अंजू ने धमकाया कि तुम कुछ भी कर लो बच्चों को तो मैं लेकर जाऊंगी।
गांव के रास्ते अंजू के लिए हैं बंद
बौना गांव के लोग अंजू से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अंजू के कारण उनके गांव की बदनामी हो रही है। पूरे देश में ग्वालियर के टेकनपुर का बौना गांव हॉट स्पॉट बना हुआ है। अब अंजू भारत लौट भी आए तो उसे इस गांव में कदम नहीं रखने देंगे। गांव के लोग यह भी कहते हैं कि उसके पिता व भाई यहां रह सकते हैं।
अंजू ने फातिमा बन किया था नसरुल्लाह से निकाह
इस समय पूरे देश में इंडियन गर्ल अंजू की क्रॉस बॉर्डर मैरिज चर्चा बनी हुई है। पति, दो बच्चों को छोड़कर 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के दीरबाला पहुंची 35 वर्षीय अंजू थॉमस की कहानी अब बड़े ही रोचक मोड़ पर आ गई है। अंजू के पाकिस्तान पहुंचते ही यह साफ हो गया था कि वह पाकिस्तान अपने इश्क नसरुल्लाह के लिए गई है। 30 दिन के वीजा पर पहुंची अंजू ने पहले तो अपने परिवार से तीन से चार दिन में लौट आने की बात कही थी, लेकिन अब उसने पाकिस्तान में भारत के लिए धमाकेदार खबर भेजी है। हिंदू से पहले क्रिश्यिन बनी अंजू ने अब इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है। अंजू थॉमस मीणा अब फातिमा बेगम बन गई हैं। कुछ दिन पहले अंजू उर्फ फातिमा ने अपने पाकिस्तानी प्यार नसरुल्लाह से दीरबाला के डिस्ट्रिक कोर्ट में निकाह किया है। इसके बाद दोनों का दीरबाला के पर्यटन स्थल पर एक रोमांटिक वीडियो शूट कर ट्वीट किया गया है।
चलिए जान लेते हैं कौन है अंजू?
ग्वालियर के टेकनपुर में बौना गांव के थापा मोहल्ला निवासी गया प्रसाद वैसे तो हिंदू हैं, लेकिन कई सालों पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था और अब वह गया प्रसाद थॉमस हो गए हैं। अंजू के दादा सीमा सुरक्षा बल में बतौर सूबेदार रिटायर्ड हुए थे। गया प्रसाद के पांच बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी अंजू जिसका जन्म 25 दिसंबर 1988 को ग्वालियर मंे हुआ था। पर शुरू से ही सनकी स्वभाव के चलते अंजू उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित माधौगढ़ में अपने नाना-नानी के साथ रहती थी। उसके नाना-नानी सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे। करीब 17 साल पहले अंजू की शादी भिवाड़ी, अलवर राजस्थान निवासी अरविंद कुमार के साथ हुई थी। दोनों के एक 13 साल की बेटी व एक 5 साल का बेटा भी है।