मध्य प्रदेशराजनीतीहोम

शायर अंजुम रहबर ने कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

मशहूर शायर अंजुम रहबर ने रविवार को कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर शायरा अंजुम रहबर ने कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मध्यप्रदेश में दतिया और सागर से नाता रखने वाले बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया के बीजेपी नेता अवधेश नायक और सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र से नाता रखने वाले बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दोनों नेताओं की अपने-अपने क्षेत्र के मंत्रियों से बीते कई वर्षो से सियासी मतभेद चली आ रही है।

दतिया के अवधेश नायक तो नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ उमा भारती की जनशक्ति पार्टी से भी चुनाव लड़ चुके हैं। बीते दो चुनाव से अवधेश नायक को पार्टी से टिकट नहीं मिला, क्योंकि नरोत्तम मिश्रा यहां से चुनाव जीते हैं। वहीं पार्टी ने उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष जरूर बनाया था।

इसी तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार धनौरा का राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से बीते कुछ समय से विवाद चल रहा है और धनौरा ने खुले तौर पर मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए।  उसके बाद धनौरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब धनोरा ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। राजनीतिक तौर पर इन दो नेताओं के दल-बदल को काफी अहम माना जा रहा है।