सार
विस्तार
भोपाल और विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा किया है। राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के भोपाल सहित लटेरी के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी थी, इस दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति मिली है।
अभी तक की गई कार्रवाई के दौरान लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉपलेक्स, लगभग एक एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुस्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है, जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है, जिसकी गिनती की जा रही है। सोने चांदी के जेवरात कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है। अब तक की जांच और सर्च कार्रवाई के दौरान आरोपी अशफाक अली और उनके परिजनों के नाम पर चल अचल संपत्ति लगभग 10 करोड़ की उजागर होने की संभावना है। बाकी की कार्रवाई लोकायुक्त टीम के द्वारा भोपाल सहित विदिशा के लटेरी में की है।