मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रभारी बदल दिया है। पार्टी ने जे पी अग्रवाल को हटाकर उनकी जगह अब रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बना दिया है। कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से लेकर अब तक चार प्रदेश प्रभारी बदले जा चुके हैं। रणदीप सुरजेवाला पांचवे प्रभारी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक इससे पहले मोहन प्रकाश, दीपक बावरिया, मुकुल वासनिक और फिर जेपी अग्रवाल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं।