उज्जैनमध्य प्रदेशहेल्थ और केयरहोम

उज्जैन : जिला चिकित्सालय में स्कैन एण्ड शेयर सुविधा का शुभारंभ

उज्जैन। बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत स्कैन एण्ड शेयर सेवा का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा किया गया। शुभारंभ के साथ ही सर्वप्रथम तनुजा यादव की ओपीडी पर्ची क्यूआर कोड पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बनाई गई।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को कतारों से बचने हेतु आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत स्कैन एण्ड शेयर सेवा प्रारंभ की गई है। क्यूआर कोड को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में स्थापित किया जा रहा है, जिससे क्यूआर कोड स्केन कर तुरन्त ओपीडी रजिस्ट्रेशन हो जायेगा अर्थात क्यूआर कोड स्केन करने के पश्चात मरीज स्वयं अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर ओपीडी पर्ची प्राप्त कर सकेगा।