उज्जैनकरियरमध्य प्रदेशहोम

9 सितम्बर को कालिदास अकादमी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की जाने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तर्गत उज्जैन जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 9 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कालिदास अकादमी के प्रांगण में किया जायेगा।

इसके माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में लगभग 255 लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो कि 8वी कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा, आईटीआई के आवेदक भी उक्त पदों हेतु योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाण-पत्रों की फोटोप्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लायें।