अन्य प्रदेशहोम

शिवसेना से विधायक रहे पवन पांडेय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंबेडकरनगर जिले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को अंबेडकरनगर जिले के पूर्व विधायक पवन पांडेय को बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने बताया कि पवन पांडेय को पिछले वर्ष अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी और साजिश के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। पवन पांडेय के भाई राकेश पांडेय जलालपुर से समाजवादी पार्टी से विधायक हैं, जबकि उनके भतीजे रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बहुजन समाज पार्टी से विधायक हैं। इस प्रकार, वे एक मजबूत राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं।

एसटीएफ की ओर से शुक्रवार की रात जारी एक बयान के अनुसार, पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी और जालसाजी करके करोड़ों रुपये की जमीन अपने सहयोगियों के नाम कराने का आरोप लगाया गया है। अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी, पत्नी केदारनाथ सिंह ने अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके सहयोगियों पर जमीन का धोखाधड़ी करने और साजिश करने का आरोप लगाया था। पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में शामिल अन्य आरोपी मुकेश तिवारी, गोविंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीप नारायण शर्मा और नीतू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

हाई कोर्ट के आदेश पर एसटीएफ से जांच

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने धोखाधड़ी से जमीन कब्जा मामले में आरोपी नीतू सिंह और एक अन्य की ओर से विभिन्न तथ्यों पर जमानत याचिकाएं दायर कीं। 19 मई 2023 को, हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ को मामले की विवेचना करने का आदेश दिया। एसटीएफ हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मामले की जांच कर रहा है। एसटीएफ ने शुक्रवार को पवन पांडेय को बाराबंकी जिले के राम सनेहीघाट थानाक्षेत्र के भिटरिया से गिरफ्तार कर लिया।