टीम इंडिया 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने होगी। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 लगभग पहले ही तय हो चुकी है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर पहले ही साफ संकेत दे दिए हैं।
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 7 बार सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है। हालांकि, इस दौरान सिर्फ तीन बार टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता है।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।