सार
विस्तार
नीमच जिले में सोमवार रात रतनगढ़ बस स्टैंड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली व वैन के मध्य जोरदार टक्कर हो गई। इससे वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इन्हें तत्काल रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार में बाद नीमच रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मक्का से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक एमपी 11 ए 2595 रतनगढ़ घाट से नीचे उतर रही थी। तभी वैन नंबर आरजे 06 यूबी 5458 नीमच की तरफ से घाट पर चढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान घाट से उतर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा व वैन में जा घुसा और ट्रॉली पलटी खा गई। ट्रॉली के पलटी खाने से उसमें भरा मक्का बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में सूचना पर रतनगढ़ थाना प्रभारी बीएस गोरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलवाकर मक्का साइड में करवाया तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।
हादसा इतना भीषण था कि हादसे में वेन के परखच्चे उड़ गए। घटना में वेन में सवार देवा पिता कन्हैयालाल, राजू पिता बागू, उमरी पति उदयलाल, एवं वरजू घायल हो गए। घटना के बाद इन्हें रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को नीमच रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार दो मरीजों की स्थिति नाजुक है।