गाजियाबाद स्टेशन और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए 250 फुट लंबा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का काम शुरू हो गया। पिलर के लिए फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। एफओबी तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। 17 किलोमीटर लंबे खंड पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। दुहाई से मेरठ दक्षिण तक 25 किलोमीटर लंबे खंड पर भी ट्रायल चल रहा है। इस खंड पर भी नमो भारत ट्रेन का परिचालन मार्च या अप्रैल में कराने की तैयारी है।
नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को जिन्हें मेट्रो में सफर करना है उन्हें नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए सड़क पर आने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए 250 फुट लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इससे रैपिड और मेट्रो के यात्री इंटरचेंज कर सकेंगे। फुटओवर ब्रिज बनाने काम शुरू हो गया है। पिलर के लिए फाउंडेशन का काम किया जा रहा है। यह फुटओवर ब्रिज तीन महीने में तैयार हो जाएगा। मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के यात्री स्टेशन के अंदर से ही एक- दूसरे स्टेशन पर आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके बनने से सड़क पर यात्री नहीं दिखाई देंगे। इससे जाम की स्थिति भी नहीं रहेगी। गाजियाबाद स्टेशन जमीन से लगभग 24 मीटर की ऊंचाई पर बनाया है।