उज्जैनमध्य प्रदेशराजनीतीहोम

‘मोहन’ के शहर में रहेंगे मोहन’ : 6 से 8 फरवरी तक उज्जैन प्रवास पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

उज्जैन। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। वहीं आरएसएस भी सक्रिय नजर आने लगी है। इसी सिलसिले में आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। यहां वे एक बैठक लेंगे जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

31 जनवरी को होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत लगभग एक सप्ताह के प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान वे उज्जैन में 6 से 8 फरवरी तक छोटी टोली की बैठक लेंगे। इसमें संघ प्रमुख के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, कृष्णगोपाल सहित सात पदाधिकारियों की बैठक होगी।

जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत 9 फरवरी को मुरैना जाएंगे, जहां वे 10 और 11 फरवरी को मध्य भारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि उनके मध्य प्रदेश प्रवास को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।