देशहोम

पांच दिन की ईडी रिमांड पर हेमंत सोरेन

hemant-soren

जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। ईडी ने 10 दिनों रिमांड मांगी थी, लेकिन सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने शुक्रवार को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति प्रदान की। पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने व किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने का भी निर्देश है। पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्य और अपने वकील से मुलाकात करने की छूट दी है।

ईडी ने बुधवार की देर रात हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार को ईडी कोर्ट में उनको पेश किया गया। पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए 13 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया।

हेमंत सोरेन की याचिका पर हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने इस मामले में हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट जाकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया।