खेल/क्रिकेटदेश

IND Vs ENG: राजकोट में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, ठोका 47वां शतक

भारतीय टीम की बिखरती हुई पारी को आज के मैच में रोहित शर्मा ने संभाल लिया। जी हां इंग्लैंड ( IND Vs ENG) ने सिर्फ 33 रन पर भारत के 3 विकेट गिराकर राजकोट टेस्ट में अपने जश्न का पूरा इंतजाम कर लिया था। लेकिन सामने क्रीज पर इंग्लैंड के सामने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शामिल था। जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ इंग्लैंड के पसीने छुड़ाने का काम किया बल्की इंग्लैंड टीम के सामने टेंशन भी पैदा की है।

रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

इस समय राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच शानदार तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़ डाला। इस शतक के कारण न सिर्फ भारत की बिखरती पारी पर लगाम लगी बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों के इंतजार के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक भी निकला है।

राजकोट में पहला शतक

राजकोट के मैदान पर रोहित शर्मा का यह पहला शतक है।  राजकोट में टेस्ट शतक लगाने वाले रोहित ओवरऑल 10वें और भारत के छठे बल्लेबाज हैं. रोहित ने आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. उसके बाद ये 11वीं टेस्ट इनिंग है, जिसमें रोहित के बल्ले से शतक निकला है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव क्रिकेटर्स)

  1. विराट कोहली- 80 शतक
  2. डेविड वॉर्नर- 49 शतक
  3. रोहित शर्मा- 47 शतक
  4. जो रूट- 46 शतक
  5. स्टीव स्मिथ- 44 शतक
  6. केन विलियम्सन- 44 शतक