देशराजनीतीहोम

पीएम मोदी की पीलीभीत में चुनावी जनसभा

PM_Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली में शामिल होंने के लिए रवाना हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री एक घंटा पहले सभास्थल पर पहुंचेंगे। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएम मोदी 65 मिनट तक पीलीभीत में रहेंगे। पीलीभीत में पीएम मोदी का करीब 3 किमी लंबा रोड शो होगा। पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस फोर्स तैनात की गई है। रैली के लिए राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरक्षा के लिए पांच कंपनी पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की भी एक कंपनी लगाई गई है।