देशमध्य प्रदेशहोम

लोकसभा चुनाव 2024 : PM मोदी एमपी के बालाघाट में भरेंगे हुंकार, भारती पारधी के समर्थन में करेंगे रैली

pm_modi

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी हर रोज देश के अलग अलग राज्यों में जनसभा कर रहे हैं। मंगलवार (9 अप्रैल) को फिर PM मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। PM मोदी यहां  अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताएंगे।

भारती पराधी के समर्थन में भरेंगे हुंकार

बता दें कि पीएम मोदी ये रैली बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में करने जा रहे हैं। बालाघाट संसदीय सीट से वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट  काटकर इस बार भारती पारधी को टिकट दिया गया है। भारती पारधी को पहले बार लोकसबा चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतारा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के बालाघाट दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट में है। हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद पहले जबलपुर और अब मंगलवार को पीएम मोदी का बालाघाट में ये दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उनके साथ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित प्रदेश और जिला स्तरीय कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। वीवीआइपी दौरा होने के कारण पुलिस ने कई मार्गों को बंद कर दिया है तथा जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं।