देशहोम

PM मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप, TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना…,

pm_modi_jansabha

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है…आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है…भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है…TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है…ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…ये पहली रामनवमी है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। मुझे पता है कि TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की। परन्तु जीत सत्य की ही होती है। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।”