देशहोम

Happy mother’s day 2024 : “माँ ही वह है जो हमें जीवन देती हैं और सिखाती है की जीना कैसे हैं ।”

Mother’s Day 2024 : मई माह का दूसरा रविवार तमाम माताओं को समर्पित होता है। इस खास दिन को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मनाया जाता है। यानी इस वर्ष मदर्स डे आज,12 मई को मनाया जा रहा है। ऐसे में बच्चे अभी से तैयारियों में जुट चुके हैं। अपनी मां के लिए मदर्स डे के मौके को सबसे खास बनाने के लिए कुछ लोग जहां कोई खास गिफ्ट खरीद रहे हैं, तो कई कहीं दूर ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। मदर्स डे के मौके पर बच्चे अपनी मां के प्यार और समर्पण का सम्मान व सराहना करते हैं। जो बच्चे हर रोज अपनी मां से यह नहीं कर पाते कि वह उनके जीवन में कितनी अहम हैं, कि वह अपनी मां से बहुत प्यार और सम्मान करते हैं, वह मदर्स डे के मौके पर अपने दिल की बात जाहिर करते हैं। Happy mother’s day to all mother’s.