Re Tweet of Pakistan Former Minister : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन को उनके ट्वीट पर तगड़ी लताड़ लगा दी है. दरअसल पाकिस्तान की पुरानी आदत है भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करना. ऐसी ही आदत के चलते पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को री ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली. चौधऱी साहब ने पोस्ट क्या डाली दिल्ली के सीएम ने उन्हें अच्छा सबक सिखा दिया. उन्होंने बिना देर गंवाए इन साहब को ऐसी लताड़ लगाई कि अब वह निश्चित ही भारत के अंदरूनी मामलों में कुछ बोलने से पहले सौ बार सोचेंगे.
दरअसल लोकसभा चुनाव के क्रम में छठवें चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला. इसके बाद उन्होंने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं।
सीएम केजरीवाल के पोस्ट को देखने के बाद पाकिस्तान में इमरान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने बिना समय गंवाए उनके ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेगी.