उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेशहोम

चरस की पुड़िया बेचने आए थे उज्जैन, पुलिस ने देवास के तीन युवकों को किया गिरफ्तार

सार

विस्तार

उज्जैन में मादक पदार्थ का विक्रय रोकने के लिए भले ही पुलिस कितने भी प्रयास कर रही हो, लेकिन अपराधी जैसे तैसे मादक पदार्थों को बेच रहे हैं। बुधवार शाम को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चेकिंग पॉइंट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो हजारों रुपये की चरस लेकर घूम रहे थे।

महाकाल थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर थाना महाकाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्लापुरा चौराहे पर चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी कर रहे साकिब पिता रफीक खा निवासी देवास, फरहान पिता इमरान खान निवासी देवास और अंजाम पिता अकरम अब्बासी निवासी देवास को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ अप क्र. 263/24 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के पास से कुल 50 ग्राम चरस कीमत करीब 20000 /- रुपये और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्र एमपी 41zc 6623 जब्त की गई। पुलिस उस विक्रेता का भी पता लग रही है जिससे यह आरोपी चरस खरीदकर लाए थे।