उज्जैन। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. उज्जैन की 106 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बैंक के प्रधान कार्यालय, प्रशासनिक भवन कार्यालय, भरतपुरी, उज्जैन के सभा कक्ष में शुक्रवार को आहूत की गई। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में कार्यसूची अनुसार सभी निर्णय सर्वानुमति से लिये जाकर सभा द्वारा उनका अनुमोदन किया गया।
बैठक में सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशनसिंह जी भटोल (पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक), लालसिंह राणावत (पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक), राजपालसिंह सिसौदिया, जगदीश पांचाल, श्रीराम सांखला, प्रकाश त्रिवेदी व अन्य सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों के साथ उपायुक्त सहकारिता, के. पाटनकर भी उपस्थित रहे। उपस्थित प्रतिनिधिगणों व्दारा कार्यसूची के अतिरिक्त अन्य सुझाव दिये गये, जिन पर आमसभा व्दारा विचार-विमर्श किया गया। बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।