उज्जैनदेशमध्य प्रदेशहोम

बीए के छात्र ने जहर खाकर दी जान… 12वीं की छात्रा की कुएं में गिरने से हुई मौत

ujjain
तराना में रहने वाले बीए फाइनल के विद्यार्थी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पारस पिता शिवनारायण मालवीय (23) निवासी तराना माधव कॉलेज का छात्र था। गंभीर हालत में उसके परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई।

पारस के भाई सोनू ने बताया कि उसके परिजन रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने देवास गए थे। वह शाम को खेत पर पहुंचा और जहर खाने के बाद पिता को फोन किया। जब उन्होंने स्वयं के देवास में होने की बात कही तो पारस ने अपने अंकल मिथुन को फोन पर सूचना दी और कहा कि मुझे बचा लो। काका व अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पारस की मृत्यु हो गई। भाई सोनू ने बताया कि पारस ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है। जबकि 12वीं की छात्रा कुएं के पास पानी पीने पहुंची और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। तनीशा पिता गोकुल बरवड़ा (16) निवासी लाम्बीखेड़ी घोंसला थाना राघवी परिजनों के साथ खेत पर सोयाबीन काटने गई थी। वह पानी पीने कुएं पर पहुंची और पैर फिसलने से गहरे कुएं में जा गिरी। परिजनों ने उसकी लाश कुएं में देखी और अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि तनीशा के पिता मजदूरी करते हैं।