सार
इंदौर में मेट्रो निर्माण तेजी से जारी है, अगले साल सितंबर तक ट्रायल रन की तैयारी है। स्टेशन निर्माण, ब्रिज कनेक्टिविटी, और अंडरग्राउंड रूट पर काम हो रहा है। सुखलिया, विजय नगर, और अन्य व्यस्त चौराहों पर सुरक्षा के लिए सड़क किनारे ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
विस्तार
इंदौर में मेट्रो रूट के स्टेशनों के निर्माण पर अब जोर दिया जा रहा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अगले साल सितंबर तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करना चाहता है। फिलहाल मेट्रो ट्रेक पर रेलवे लाइन और विद्युतीकरण का काम हो चुका है। स्टेशन बनने के बाद संचालन शुरू करने में आसानी होगी।
मेट्रो का अंडरग्राउंड वर्क अगले माह से शुरू होगा। पहले एयरपोर्ट से गांधी नगर वाले हिस्से को जोड़ा जाएगा। उधर एमजी रोड की तरफ से भी इसके लिए काम शुरू होगा। मेट्रो के अंडरग्राउंड साढ़े आठ किलोमीटर के रूट में ढाई हजार करोड़ रुपये का खर्च होगा। इस काम के लिए छह कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। कंपनियों की तकनीकी बिड खुल चुकी है। जल्दी ही वित्तीय बिड भी खोली जाएगी। अंडरग्राउंड हिस्से में मेट्रो के सात स्टेशन भी बनेंगे।