इंदौरदेशमध्य प्रदेशहोम

सिर्फ रविवार को चलेगी पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन, नहीं मिल रहे यात्री

सार

विस्तार

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन (patalpani kalakund heritage train) अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। मप्र की एकलौती हेरिटेज ट्रेन का संचालन अभी सप्ताह में तीन दिन हो रहा था लेकिन इसे अब सिर्फ रविवार को ही चलाया जाएगा। 13 दिसंबर से इस ट्रेन का संचालन सिर्फ रविवार को ही किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण लिया है।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
• रवानगी के लिए ट्रेन संख्या KKD-Kalakund 52965 दर्ज करना होगा
• वापसी के लिए PTT-Patal Pani 52966 डालकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है
• रेलवे के काउंटर्स से भी टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं
• आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होता है
• AC चेयर-कार का किराया 265 रुपए, जबकि नॉन-AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट हैं।
इस समय चलती है हैरिटेज ट्रेन
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11:05 बजे पातालपानी से चलकर 13:25 बजे कालाकुंड पहुंचती है। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15:34 बजे चलकर 16:30 बजे पातालपानी पहुंचती है। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में कालाकुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन कालाकुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब दो घंटे खड़ी रहती हैं। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकते हैं। ट्रेन का सप्ताह में एक दिन, रविवार को, भी यही समय रहेगा।
अभी हफ्ते में 3 दिन चल रही है ट्रेन
पश्चिम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम मंडल के पातालपानी से कालाकुंड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 52965 और 52966 पातालपानी-कालाकुंड पातालपानी त्रिसाप्ताहिक हेरिटेज ट्रेन 13 दिसंबर से साप्ताहिक चलेगी। अब तक यह हफ्ते में तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) चल रही है। यह फैसला यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए लिया गया है।
गर्मी से पहले बंद भी हो सकती है
रेलवे सूत्रों की मानें तो रेलवे इस ट्रेन को गर्मी के मौसम के पहले, यानी फरवरी-मार्च के मध्य में, बंद करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि बारिश के मौसम के बाद इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार कम हो जाती है।
बंद करने की योजना थी, पर्यटन की वजह से चालू रखा
कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। यह रेलवे लाइन 1877 में बिछाई गई थी।