उज्जैन। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन का बहु चर्चित राहगीरी उत्सव रविवार 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सहभागिता की जाना प्रस्तावित है।
आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने सामाजिक संस्थाओं से राहगिरी में नवाचारों को बढ़ावा देने एवं राहगीरी उत्सव को उत्साह पूर्वक आयोजित करने के लिए कहा। साथ ही अन्य विभागों को कार्यक्रम के संबंध आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।








